नवाज शरीफ पनामा गेट मामले में दोषी करार दिये गए हैं। पाकिस्तान की सर्वोच्च अदालत ने नवाज शरीफ को अवैध संपत्ति और बेनामी संपत्ति के मामले में दोषी करार दिया। जिसके बाद उन्हें प्रधानमंत्री पद के लिए अयोग्य करार दे दिया गया। साथ ही केंद्रीय मंत्रीमंडल भी बर्खास्त कर दिया गया। इसके बाद इमरान खान की पार्टी इस फैसले के साथ नए पाकिस्तान की नींव रखी गई है: तहरीक-ए-इंसाफ ने इसे इंसाफ की जीत कहा है।