कोरोना वायरस के नए वैरीएट को देखते हुए दुनिया भर में अलर्ट है। कई देशों ने विदेश यात्रा पर प्रतिबंध भी लगाए हैं और कई देश एतिहातन यात्रा करने वाले लोगों के लिए जांच के नियम सख्त कर दिए हैं। वही डब्ल्यूएचओ का कहना है कि व्यापक यात्रा प्रतिबंध से भी ओमिक्रॉम का प्रसार रोक पाना संभव नहीं है।
डब्ल्यूएचओ ने ओमिक्रॉम के खतरे को देखते हुए यात्रा करने को लेकर कई सलाह दी है जिसमें कहा गया है कि 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को यात्रा बिल्कुल नहीं करनी चाहिए। व्यापक यात्रा प्रतिबंध से ही थोड़ा बहुत इस नए वेरिएंट को रोका जा सकता है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने एक जानकारी और दी है कि जो लोग पहले से कोरोना संक्रमित थे उन्हें इस वैरीएंट से ज्यादा खतरा है क्योंकि नए वेरिएंट में तेजी से म्यूटेशन हो रहा है और यह कोरोना संक्रमित हो चुके व्यक्तियों में तेजी से फैल रहा है।
नए वेरिएंट के संभावित खतरे के बीच बचाव ही सबसे बड़ा हथियार है। डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक ने हर देश को ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेशन को बढ़ावा देने के लिए कहा है।
भारत के संदर्भ में अगर बात करें तो भारत ने भी अति संक्रमित वाले देशों से आने वाले लोगों के लिए आइसोलेशन और जांच जरूरी कर दिया है। इसके अलावा कुछ देशों की सूची भी भारत की ओर से जारी की गई है। वैसे आपको बता दें कि भारत में अब तक ओमिक्रॉम का कोई भी मामला नहीं आया है। एक राहत की खबर और है कि अब तक ओमिक्रॉम से किसी भी देश में कोई भी मौत की खबर नहीं आई है। फिलहाल विश्वभर में अलर्ट है।
Next Article