बगैर किसी राजनीतिक अनुभव के और न ही किसी पद पर निर्वाचित होने के बावजूद इमैनुअल मैक्रों को फ्रांस का नया राष्ट्रपति चुना गया है। फ्रांस के इतिहास में नेपोलियन के बाद सबसे कम उम्र के राष्ट्रपति बनने वाले मैक्रों पहले एक बैंकर थे। मैक्रों पहली बार चुनाव लड़ा। इससे पहले उन्हें साल 2012 में राष्ट्रपति होलांदे का वरिष्ठ सलाहकार और 2014 में वित्त मंत्री बनाया गया था। इमैनुअल मैक्रों नवंबर 2016 में पहली बार राष्ट्रपति के उम्मीदवार के रूप में सामने आए थे।