फेसबुक और वाट्स ऐप ने पाकिस्तान के एक चायवाले की किस्मत बदल कर रख दी है। इस्लामाबाद में सड़क किनारे चाय बेचने वाला अरशद नाम का ये शख्स इस समय पाकिस्तान का हीरो बना हुआ है। टीवी चैनल उसके इंटरव्यू ले रहे हैं और लड़कियां उसकी दीवानी हुई जा रही हैं। कसूर उसकी नीली आंखों और मासूम सी मुस्कान का है।