विश्व कप के पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने भारत को 18 रन से मात दी। हालांकि इस मैच में रविंद्र जडेजा और एमएस धोनी की शतकीय साझेदारी दिखी लेकिन जडेजा के 77 के स्कोर पर आउट होने के कुछ मिनटों बाद धोनी भी रनआउट होकर पवेलियन लौट गए। ऐसे में अंपायर की गलती की वजह से धोनी का रनआउट होना सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। हालांकि इसकी कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। इसके अलावा सोशल मीडिया पर धोनी की एक और तस्वीर वायरल हो रही है, जो वाकई भावुक कर देने वाली है।