लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
भारत के गौरव को बढ़ाने में एक और नाम शामिल हो गया है। साउथ एशियन गेम्स में एल. सनातोम्बी ने वुशु गेम्स में गोल्ड मेडल जीता। 27 वर्षीय सनातोम्बी मणिपुर की रहने वाली है। सनातोम्बी ने सभी प्रतियोगिताओं में कुल मिलाकर 33 गोल्ड, 11 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज मेडल जीता है। गरीब परिवार में जन्मी सनातोम्बी ने अपने परिवार के साथ साथ देश का भी नाम बुलंद किया है।