सोमवार की सुबह भारत के लिए खुशखबरी लेकर आई। राष्ट्रमंडल खेलों में निशानेबाज जीतू राय ने 10 मीटर एयर पिस्टल में गोल्डन निशाना साधा। जीतू राय के अलावा निशानेबाज ओम मिथरवाल ने भी ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। इन दोनों के अलावा वेट लिफ्टर प्रदीप सिंह ने 105 किलोग्राम भारवग्र में भारत को सिल्वर मेडल दिलाया।