के एल राहुल, करुण नायर के आगे दिल्ली ने 'घुटने' टेके दिए। जी हां, ऐसा ही हुआ है। के एल राहुल ने IPL में अभी तक का सबसे तेज अर्धशतक लगाकर (14 गेंदों में 51 रन) पंजाब की जीत को सुनिश्चित किया। दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब को 166 रन का लक्ष्य दिया था जिसके जवाब में बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी किंग्स इलेवन पंजाब ने 6 विकेट रहते हुए लक्ष्य को हासिल कर लिया।