53 किलोग्राम भारवर्ग में वेटलिफ्टर संजीता चानू ने भारत के लिए कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 में दूसरा गोल्ड मेडल जीता है। संजीता चानू ने स्नैच में 84 किलो और क्लीन ऐंड जर्क में 108 किलोग्राम भार उठाया। दोनों को मिला दें तो उन्होंने कुल दो प्रयासों में 192 किलोग्राम वजन उठाया है।