लखनऊ का मनकामेश्वर मन्दिर वो शिव मंदिर है जहां हर किसी के मन को शांति मिलती है। सावन के महीने में यहां शिव की आराधना का अलग ही फल मिलने की मान्यता है तो चलिए दर्शन करते हैं प्राचीन मनकामेश्वर मंदिर के और जानते हैं कि इस मंदिर के प्रति भक्तों की आस्था को।
Followed