भारत की पहली फिचर फिल्म दादासाहेब फाल्के की ‘राजा हरिश्चंद्र’ को माना जाता है। लेकिन कुछ इतिहासकारों की मानें तो भारत में इससे पहले भी एक फीचर फिल्म बनाई गई थी और वो दादासाहेब फाल्के ने नहीं दादासाहेब तोरणे ने बनाई थी। देखिए वो फिल्म कौन सी थी और कौन थे दादासाहेब तोरणे।