17 दिसंबर को इंटरनेशनल डे टू एंड वॉयलेंस अगेंस्ट सेक्स वर्कर्स मनाया जाता है। ये उस कातिल के विरोध में भी किया जाता है जिसने 1980 से 1990 के बीच लगभग 48 महिलाओं का मर्डर किया और उनकी मौत के बाद भी उनसे संबंध बनाता रहा। नाम है गैरी लियोन रिज। गैरी को ग्रीन रिवर किलर के नाम से जाना जाता है।