आपने नटवरलाल के बारे में सुना होगा। नटवरलाल वो शख्स था जिसने भारत में अपनी ठगी का ऐसा आतंक मचाया था कि ताज महल से लेकर राष्ट्रपति भवन तक सब बेच दिए और सरकार को खबर भी न हुई। एक ऐसे ही नटवरलाल की कारगुजारी अब खुली है पर ये महाशय राजनीति के ठग निकले। भारतीय नागरिक न होते हुए भी भारत में तीन बार चुनाव लड़े लिए। अब राजनीति के इस नटवरलाल पर गृह मंत्रालय का चाबुक चला है और इनकी सदस्यता को रद्द कर दिया गया है। तो मिलिए, राजनीति के नटवरलाल, रमेश चेन्नामनेनी से।