डेरा सच्चा सौदा की सारी सच्चाइयां एक एक कर जैसे जैसे बाहर आती जा रही हैं लोगों का बाबा शब्द से यकीन उठता जा रहा है। बलात्कार के दो मामलों में 10-10 साल की सजा पानेवाले राम रहीम की एक सच्चाई तो ऐसी है, जिसे देखकर सेक्स के नाम पर दुकाने चलानेवाले बड़े बड़े सेक्सोलॉजिस्ट भी चकरा जाएं। क्या है, राम रहीम की मर्दानगी से जुड़ा ये पूरा मामला आइए देखते हैं अमर उजाला टीवी की इस खास रिपोर्ट में।