मुंबई में दुनिया का सबसे बड़ा ‘राम दरबार’ बनाया गया। मशहूर कलाकार चेतन राउत ने मिट्टी के दीयों से विश्व का सबसे बड़ा 'राम दरबार' बनाया है। इस अनूठी कोशिश को देखने के लिए काफी संख्या में लोग आ रहे हैं और चेतन राउत के इस काम की तारीफ हो रही है। आपको बता दें कि ये ‘राम दरबार’ 2 लाख मिट्टी के दीये, 30 लोग और तीन दिन में बनकर तैयार हुआ है।
Next Article