उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में अव्यवस्थाओं के कारण श्रद्धालुओं के परेशान होने की खबरें अब आम हो चुकी है। आज सुबह भी इंदौर से एक परिवार शादी की सालगिरह पर बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेने उज्जैन आया था। जहां बाबा महाकाल के दर्शन करने के दौरान जब वह अपना फोटो खींच रहा था तभी उसका विवाद यहां खड़े सिक्योरिटी गार्ड से हो गया। श्रद्धालु का इतना ही कहना था कि मुझे बाबा महाकाल के साथ एक फोटो खींच लेने दो लेकिन सिक्योरिटी गार्ड इतना नाराज था कि उसने श्रद्धालु की बात मानने की बजाय उससे विवाद किया।