दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कपिल मिश्रा को मंत्री पद से बर्खास्त कर दिया है। जिसके बाद कपिल मिश्रा ने एक के बाद एक ट्वीट कर जनता को सफाई दी और कहा ये मेरी भी पार्टी है मैं 2004 से जुड़ा हूं और यहीं रहकर सफाई करेंगे और झाड़ू लगाएंगे। लेकिन इस पूरे ट्विटर वॉर में जो खास बात थी वो ये की ट्विटर पर सक्रिय सीएम केजरीवाल ने इस बर्खास्तगी की जानकारी खुद ट्वीट कर नहीं बल्कि एक रिपोर्ट का ट्वीट को रीट्वीट कर लोगों को जानकारी दी।
6 May 2017
6 May 2017
6 May 2017
6 May 2017
6 May 2017
6 May 2017
5 May 2017