अलीगढ़ में सोमवार को ट्रैक्टर और मिनी बस के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई। ये हादसा मुकंदपुर क्षेत्र में हुआ। हादसे में पांच की मौत की खबर है, जबकि कई यात्री जख्मी हो हुए हैं। घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसएसपी राजेश कुमार पाण्डेय ने जानकारी दी कि ड्राइवर पर तेज गति से ड्राइविंग करने का मामला दर्ज कर लिया गया है।