दुनिया भर में मशहूर दार्जिलिंग की टॉय ट्रेन हादसे का शिकार हो गई है। टॉय ट्रेन दार्जिलिंग से सिलीगुड़ी जा रही थी तभी कुर्सिऑन्ग और महानदी के बीच ट्रेन का इंजन और दो कोच पटरी से उतर गए। इस हादसे में पांच लोग जख्मी हो गए हैं। टॉय ट्रेन को फिर से पटरी पर लाने की कोशिशें शुरू हो गई हैं, लेकिन इसके लिए अभी कुछ दिन इंतजार करना होगा।