हिसार के गुरु जम्भेश्वर विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के बी-टेक प्रिंटिग थर्ड इयर की परीक्षा में कुल 60 छात्रों में 27 छात्र फेल हो गए। परीक्षा में आए रिजल्ट को लेकर गुस्साए छात्रों ने वीसी ऑफिस के सामने धरना-प्रदर्शन किया। छात्रों का आरोप है कि रि-अपीयर व इंर्टनल परीक्षा में 75% छात्रों को कम नंबर दिया गया हैं। प्रदर्शन के बाद जीजेयू डीन राकेश मल्होत्रा छात्रों से मिलकर आश्वासन दिया कि अगर छात्रों की बात सही होगी तो उन्हें इंर्टनल परीक्षा एक बार और देने का मौका दिया जा सकता है।