लखनऊ में बीएसपी सुप्रीमो मायावती की रैली में भगदड़ मचने से 3 महिलाओं की मौत हो गई, जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए। कांशीराम की 10वीं पुण्यतिथि पर आयोजित इस रैली में पीने के पानी की कमी हो जाने से लोगों में अफरातफरी मच गई। अफरातफरी का फायदा उठाकर कुछ बदमाशों ने लोगों के गहनों पर भी हाथ साफ कर दिया।