बीजेपी और शिवसेना के बीच रिश्तों में तल्खी पिछले ढाई सालों से चल रही है। शिवसेना लगातार बीजेपी पर निशाना साधती रहती है। वहीं बीजेपी भी शिवसेना पर तमाम तरह के आरोप लगाती रहती है। वहीं अब शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना के जरिए बीजेपी और पीएम मोदी पर निशाना साधा है। शिवसेना ने सामना के माध्यम से कहा है कि बीजेपी को केवल एक समुदाय का बलिदान ही दिखाई देता है।