वायुसेना का एक एएन-32 विमान शुक्रवार को लापता हो गया था, जिसका सर्च ऑपरेशन अब भी जारी है। इस मामले में रक्षा मंत्री पर्रीकर भी वहां पहुंच चुके हैं। इस ट्रांसपोर्ट विमान में चार अफसर समेत 29 वायुसैनिक सवार थे। विमान उस वक्त लापता हुआ, जब वह चेन्नई से पोर्ट ब्लेयर जाते समय बंगाल की खाड़ी के ऊपर उड़ रहा था।