एक वक्त था जब सलमान और शाहरुख एक दूसरे की ओर देखते तक नहीं थे और अब वो वक्त है जब, सलमान खुद अपने ट्विटर हैंडल से शाहरुख की फिल्मों को प्रमोट करते हैं। सलमान खान ने शाहरुख की एक फिल्म का पोस्टर फैंस के साथ शेयर किया जिसमें अनुष्का शर्मा नजर आ रही हैं। इस फिल्म में शाहरुख गाइड के कैरेक्टर में हैं। कुछ दिनों पहले ही इस फिल्म की शूटिंग प्राग और एम्सटर्डम की खूबसूरत लोकेशन्स पर पूरी हुई है। सलमान ने इस पोस्टर को रिलीज करते हुए फैंस से इस बेनामी फिल्म का टाइटल सुझाने को कहा।