जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा भारत दौरे पर हैं. उन्होंने नई दिल्ली स्थित हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस दौरान दोनों देशों के नेताओं के बीच कई अहम मुद्दों पर बातचीत हुई. इस बीच पीएम मोदी और जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के साथ दिल्ली के बुद्ध पार्क में सैर करने गए. पीएम मोदी ने इस दौरान फुमियो किशिदा को पारंपरिक खाने का स्वाद चखाया. पीएम मोदी ने जापानी पीएम को गोलगप्पे खिलाए. इसके बाद दोनों ने लस्सी का मजा भी लिया.
Next Article