प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कला की रक्षा, विकास और प्रचार के उद्देश्य से स्थापित गैर लाभकारी संगठन पंडित जसराज सांस्कृतिक फाउंडेशन का शुक्रवार को वर्चुअल शुभारंभ किया। इस मौके पर प्रधानमंत्री ने पं.जसराज सांस्कृतिक फाउंडेशन की स्थापना के लिए इससे जुड़े लोगों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि ये इन लोगों ने अपने प्यार और भक्ति को पवित्र दुनिया को समर्पित करने का जिम्मा लिया है।