अपना दल कामेरावादी के बड़े नेता और सांसद पल्लवी पटेल के पति पंकज पटेल ने अपनी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। पंकज पटेल के इस्तीफे की वजह फिलहाल साफ नहीं है। माना जा रहा है कि पार्टी के आंतरिक मतभेदों और पार्टी चीफ कृष्णा पटेल से नाराजगी के कारण उन्होंने अपना पद छोड़ा है। पंकज पटेल उन्हीं पल्लवी पटेल के पति हैं, जिन्होंने 2022 के विधानसभा चुनाव में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को सिराथू सीट से चुनाव हराया था। पल्लवी पटेल की जीत में पंकज की बड़ी भूमिका कही जा रही थी।