पूरा देश पूर्व राष्ट्रपति और मिसाइल मैन डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की 85वीं जयंती मना रहा है। कलाम का जन्म 15 अक्टूबर,1931 को रामेश्वरम में हुआ था। कलाम बच्चों से बहुत प्यार करते थे, और साधारण रहन-सहन की वजह से उन्हें ‘पीपुल्स प्रेसिडेंट’ भी कहा जाता था। वो हमेशा टीचर्स से अपील करते थे, बच्चों को रोबोट न बनाएं, आर्ट और कल्चर भी शिक्षा का जरूरी अंग हैं।