हरिद्वार से शुरू हुई किसान क्रांति यात्रा गाजियाबाद से नई दिल्ली के लिए निकल चुकी है। इस यात्रा में करीब 20 हजार किसान शामिल हैं और किसान नेताओं का दावा है कि राजधानी नई दिल्ली पहुंचने तक यात्रा में शामिल किसानों की संख्या पचास हजार हो जाएगी। किसानों की यात्रा के शाम तक दिल्ली सीमा पर पहुंचने की उम्मीद है, जिस वजह से दिल्ली पुलिस ने सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी है।