कंगना रनौट यूएस में अपनी फिल्म ‘सिमरन’ की शूटिंग के दौरान एक एक्सिडेंट का शिकार हो गईं। ये हादसा तब हुआ जब कंगना अपने टीम मेंबर्स के साथ जॉर्जिया के बाहर मौजूद शूटिंग लोकेशन से अटलांटा के होटल लौट रहीं थीं। इसी दौरान उनके कार ड्राइवर की तबियत अचानक बिगड़ गई। ड्राइवर को तेज खांसी आने लगी और आंखों के सामने अंधेरा छा गया, कार डिसबैलेंस हो गई और सड़क किनारे जा टकराई। अच्छी बात ये रही कि कंगना को गंभीर चोट नहीं आई।