हरियाणा में जाट आरक्षण आंदोलन की तपिश ठंडी पड़ने का नाम नहीं ले रही है। हिसार में हजारों की संख्या में जाट आंदोलनकारियों ने रामायण गांव में धरना प्रदर्शन किया। जाट समुदाय के लोग सिर पर काला कपड़ा बांध कर रेलवे ट्रैक पर पहुंच गए और गाड़ियों की आवाजाही को रोक दिया। खबर मिलने पर पुलिस और अर्ध सैनिक बलों के जवान मौके पर पहुंचे और ट्रैक को खाली करा कर गाड़ियों को आगे बढ़ाने का रास्ता साफ किया।