दुनिया के सात अजूबों में से एक ताज महल देखने पहुंचे इजराइल के राष्ट्रपति रुवेन रिवलिन। मोहब्बत की निशानी के तौर पर मशहूर सफेद संगमरमर की इस इमारत के सामने रिवलिन ने अपनी पत्नी निकेमा के साथ फोटो भी खिंचवाए। राष्ट्रपति रिवलिन और उनकी पत्नी लगभग डेढ़ घंटे तक ताजमहल में रहे, हालांकि इस वजह से लगभग तीन घंटे तक ताजमहल आम सैलानियों के लिए बंद रहा।