नोएडा के सेक्टर-63 के एफ-ब्लाक पार्क के पास झुग्गी बस्ती में आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि एक-एक कर पूरी 25 झुग्गियां जलकर खाक हो गईं। चश्मदीदों के मुताबिक छोटे रसोई गैस सिलेंडरों की वजह से आग लगी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचीं दमकल की गाड़ियां ने आग बुझाई, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी, झुग्गियां जल कर राख हो चुकी थीं।