सूफी गायकी में ऊंचा स्थान रखनेवाले वडाली बंधुओं में से छोटे भाई प्यारेलाल वडाली का निधन हो गया है। वडाली बंधु अपनी सूफी गायकी के लिए दुनिया भर में प्रसिद्ध हैं। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को अमृतसर में दिल का दौरा पड़ने के बाद प्यारेलाल वडाली का निधन हुआ।