भारतवर्ष की राजनीति में जब भी सियासत की चौपाल सजी हमेशा उत्तर पूर्वी भारत को दरकिनार किया गया लेकिन इस बार राजनीति ने करवट ली और किनारे पर पड़ी उत्तर पूर्वी भारत की राजनीति केंद्र में आ खड़ी हुई। सबकी नजरें हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों पर टिकी रही। चुनाव हो गए, परिणाम आ गए, अब बारी है सरकार बनाने की। तो चलिए आपको उत्तर पूर्वी राज्य नागालैंड ले चलते हैं जहां बीजेपी-एनडीपीपी गठबंधन की सरकार बनी है और मुख्यमंत्री बने हैं एनडीपीपी के वरिष्ठ नेता नेफ्यू रियो।