उत्तराखंड की राजधानी देहरादून एक अर्से से धरना-हड़तालों से दो-चार होती रही है। राजधानी के परेड ग्राउंड में आजकल कई संगठन अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है तो कई भूख हड़ताल पर। ज़ाहिर है इस तरह के हालात स्थानीय लोगों ख़ासतौर से दुकानदारों के लिए परेशानी भरे हो जाते हैं क्योंकि सभी संगठनों ने माइक और लाउडस्पीकर का इस्तेमाल किया है।