लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
आपको उत्तराखंड पुलिस का मारा गया घोड़ा शक्तिमान तो याद ही होगा, वो विधायक गणेश जोशी भी याद होंगे, जो उन तस्वीरों में लाठी चलाते दिखाई दे रहे थे। अब मसूरी से उन्हीं बीजेपी विधायक गणेश जोशी ने अपनी गाड़ी छोड़कर साइकिल पकड़ ली है। हम आपको बताते हैं आखिर गणेश जोशी अपना सरकारी लाव-लश्कर छोड़कर साइकिल पर क्यों आ गए?