लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
गजल की मलिका और महान गायिका बेगम अख्तर का आज 102वां जन्मदिन है। शुद्ध उर्दू का उच्चारण करने वाली बेगम अख्तर ठुमरी की सुप्रसिद्ध गायिका थीं। 'मेरे हमसफर मेरे हमनवा', 'दीवाना बनाना है तो', 'वो जो हममें-तुममें करार था', उनकी मशहूर गज़लें हैं। बेगम अख्तर ने गायकी के साथ अभिनय में भी अपना जादू बिखेरा था।