लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
त्रिशूर के गुरुवायूर मंदिर में सालाना हाथी दौड़ का आयोजन किया गया है। लगातार 8वीं बार गोपी कन्नान ने इस दौड़ को जीता। इस रेस में 24 हाथियों द्वारा हिस्सा लिया गया था। इस हाथी दौड़ से गुरुवायूर मंदिर के दस दिनी सालाना त्यौहार की शुरुआत होती है।