जम्मू के सुंजवां में आर्मी कैंप पर हुए हमले के बाद घाटी की बीजेपी-पीडीपी सरकार पर मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने सवाल उठाए हैं। ओवैसी ने कहा कि इसी कैंप पर पहले भी हमला हो चुका था तो सुरक्षा के इंतजाम क्यों सही नहीं किए गए। एमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने इस बात पर भी सवाल उठाए कि क्यों अब कोई आतंकी हमले में मारे गए कश्मीरी मुसलमानों पर बात नहीं कर रहा। ओवैसी ने भारत में रह रहे मुसलमानों को पाकिस्तानी कहे जाने का विरोध किया था।
Next Article