मथुरा के मांट के पास एक्सप्रेस-वे पर एक एंबुलेंस का एक्सीडेंट हो गया। एंबुलेंस में अमरीक नाम का शख्स सालों बाद मिले गुमशुदा पिता और अपनी मां की लाश लेकर कपूरथला अपने घर जा रहा था। हादसे में अमरीक के पिता का भी देहांत हो गया। वहीं अमरीक को गंभीर चोटें आईं। इस दर्दभरी कहानी में एक बेटे ने अपना सबकुछ खो दिया।