हनुमान जयंती के अवसर पर सूरत के अटल आश्रम में लगा 6500 किलो लड्डू का भोग। सभी भक्तों ने पवनपुत्र हनुमान की आरती की और प्रसाद चखा। बजरंगी के दर पर अर्जी लगाने आए भक्त पवन पुत्र हनुमान के दर्शन करने सूरत के अटल आश्रम पहुंचे और संकटमोचन को लगाया 6500 किलो लड्डू का भोग और फिर भक्तों ने विशालकाय मारूतिनंदन की मूर्ती की आरती की।