वाराणसी कैंटोंमेंट में लगा 500 साल पुराना कल्पवृक्ष धाराशाई हो गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि कल्पवृक्ष की पौराणिक मान्यता थी और दूर दराज से लोग इसे देखने आते थे। मान्यता थी कि जो भी इस पेड़ पर सच्चे मन से धागा लपेटता था उसकी मनोकामना जरूर पूरी होती थी।
Next Article