संभल के छपरा गांव में मिट्टी की ढांग ढहने से तीन महिलाओं की मौत हो गई। ये हादसा उस वक्त हुआ जब गांव की करीबन 10 महिलाएं ढांग से चिकनी मिट्टी की खुदाई कर रही थी, तभी अचानक से ढ़ांग की मिट्टी भरभराकर उनके ऊपर गिर गई। मिट्टी के नीचे दबी तीन महिलाओं की दम घुटने से मौत हो गई, जबकि बाकी जख्मी महिलाओं को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसी बीच जैसे जैसे मामले की जानकारी लोगों और नेताओं को हुई तो वो भी मौके पर पहुंचने शुरू हो गए।वहीं इस घटना के बाद से गांव में मातम पसरा हुआ है ।
Next Article