कानपुर में हुए प्रदेश के तीसरे डिजी धन मेले में अलग-अलग तरीकों से डिजिटल पेमेंट करने वाले लोगों का गुरुवार को लगी ड्रा निकाला गया। 15 हजार लोगों ने एक-एक हजार रुपये का इनाम जीता है। जीती हुई राशि विजेताओं के खाते में सीधे पहुंचेगी। कैबिनेट मंत्री कलराज मिश्र, वित्त राज्य मंत्री संतोष गंगवार, एवरेस्ट विजेता अरुणिमा सिन्हा व शहर के मेयर जगतवीर सिंह द्रोण ने लैपटॉप का बटन दबाकर लकी ड्रॉ निकाला। नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के अधिकारी विपिन द्विवेदी ने इसकी घोषणा की।