करण जौहर की मच अवेटेड मूवी 'द गाजी अटैक' का ट्रेलर लॉन्च हो गया है। फिल्म में राणा दग्गुबाती और तापसी पन्नू लीड रोल में नजर आएंगे। मंगलवार को करण ने ट्वीट कर फिल्म के ट्रेलर लॉन्च की जानकारी दी थी। फिल्म गाजी अटैक 1971 वॉर के दौरान पाकिस्तान की पनडुब्बी पीएनएस गाजी के रहस्यमय तरीके से डूबने की कहानी है। फिल्म में ओम पुरी और केके मेमन भी दिखेंगे। 17 फरवरी को फिल्म रिलीज होगी।