आपने बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक कई हॉरर फिल्में देखी होंगीं। उनमें डरावने चेहरे देखकर आपको महसूस होता होगा कि इन्हें कैसे बनाया जाता है। आइए आपको दिखाते हैं...
कहते हैं हुनर की कोई उमर नहीं होती। इसी कथन को साबित करते दिखाई देते हैं दुनिया के उम्रदराज मॉडल्स। जिस उम्र में लोग अक्सर छड़ी का सहारा लेना शुरू कर देते हैं उस उम्र में ये सुपरमॉडल्स कैमरे के आगे पोज देते दिखाई देते हैं।
8 सिंतबर को रिलीज हुई हॉलीवुड हॉरर फिल्म 'इट' US बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हॉरर फिल्म बन गई है। ये फिल्म पॉपुलर हॉरर राइटर स्टीफन किंग की नोवल पर आधारित है। एक रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने 236.3 मिलियन डॉलर की कमाई कर ली है।
बॉलीवुड की मस्तानी दीपिका पादुकोण की विन डीजल के साथ पहली हॉलीवुड फिल्म 'xXx: द रिटर्न ऑफ जेंडर कैज' का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है। इस फिल्म में दीपिका को सेरेना उनगेर की भूमिका में देखा जाएगा, जहां फैंस उन्हें जबरदस्त एक्शन करते देंखेगे।
'मारवेल्स डॉक्टर स्ट्रेन्ज' का टीज़र ट्रेलर रिलीज किया गया। देखें ये ज़बरदस्त ट्रेलर..