लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
हम आपको पहले ही बता चुके हैं, विदेश में चल रहे दबंग टूर को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉंस नहीं मिला है। बावजूद इसके दबंग टूर पर गए सितारों के नखरे सातवें आसमान पर हैं। लेकिन, विदेश के फैन्स, भारतीय फैन्स की तरह सितारों के लिए पागल नहीं हैं। दबंग टूर पर गई एक सेलेब्रिटी ने फैन्स को नखरे दिखाने चाहे,तो देखिए वहां मौजूद फैन्स ने उस सेलेब्रिटी के साथ क्या सलूक किया।