50 के दशक की फिल्मों में विलेन का कद हीरो के बराबर तक पहुंच चुका था। पर्दे पर क्राइम और पैसे की चौंध के बीच बस कमी थी तो सिर्फ ग्लैमर की। फिर अचानक फिल्मों में आइटम सॉन्ग का दौर आया और इसने जन्म दिया हेलन को। 19 साल की हेलन पर बस नजरें ठहर जाती हैं।
Next Article