एकता कपूर आमतौर पर अपनी किसी फिल्म, टीवी सीरियल या वेब सीरीज़ की लॉन्चिंग के मौके पर मालकिन वाले तेवर में ही दिखती हैं। लेकिन इस बार जब उनके प्रोडक्शन हाउस की नई वेब सीरीज़ की लॉन्चिंग हुई तो उनसे रहा नहीं गया। देखिए मिस पूजा के सुपर हिट गाने सोनेया पर एकता कपूर के ठुमके।